दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे इतवार को जिला पंचायत स्थित सी मार्ट पहुचें। उन्होन उपलब्ध उत्पादों के बारे में जानकारी ली उन्हेने हरेली त्योहार के लिए गेडी भी खरीदे इस अवसर पर उन्होने बताया की हरेली त्यौहार पर बडी मात्रा में गेडी का निर्माण कर बेचा भी जाता है। गेडी के मांग कें आधार पर बसो द्वारा बनाया जाता है।