मुहर्रम पर्व पर डीएम एवं एसपी, बेतिया का संयुक्त ब्रीफिंग, असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला पुलिस बेतिया के अधीक्षक डी अमरकेश ने दिनांक-28 जुलाई 2023 को पुलिस केन्द्र बेतिया में मुहर्रम पर्व 2023 को लेकर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मी की संयुक्त ब्रीफिंग में सभी प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मियों को पूरी तरह सजग एवं सतर्क रहकर कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने को निर्देशित किया गया तथा पर्व में विशेष निगरानी रखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया। असमाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।