बेटी के घर पहुंचे पिता की दामाद की पिटाई से मौत
बेतिया : बेटी को प्रताड़ित करने की बात सुन पिता के पुत्री के घर घर आने पर दामाद ने ससुर की पिटाई कर दी। जिससे ससुर की मौत हो गई है। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव की बताई गई है। बताते चलें कि गोविन्दगंज थाना के बभनौली के बच्चन महतो (60 वर्ष) ने अपनी बेटी ममता का विवाह पकडिया गांव निवासी अनुप महतो से किया। बुधवार की शाम उनकी पुत्री ममता ने अपने पिता से फोन कर पति समेत ससुराल वालो पर पिटाई करने की सूचना दिया। जिसपर उसके पिता बेटी के घर पहुंचे व अपनी बेटी को बाइक से अपने घर ले जाने लगे। जिसपर उसके दमाद अनुप महतो रास्ते मे रोककर पिटाई कर दी।जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये। जिन्हे वहां लोगो ने बेतिया जीएमसीएच मे भर्ती कराया, जहां चिकित्सा के क्रम में गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। पिटाई करने की घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। लिखित शिकायत मिलने पर कारवाई की जाएगी।