भिलाई नगर निगम अंतर्गत नेहरू नगर जोन के जल विभाग में गार्ड के नौकरी करने वाले हीरालाल बेहरा करीब 50 वर्ष ने रेलवे ट्रैक में कटकर खुदकुशी कर लिया । उसके मरने के बाद मे उसकी पत्नी और बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है। स्मृति नगर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रहे है। स्वर्गवासी की पत्नी कंचन बेहरा ने भास्कर को बताया कि उसके 3 बच्चे हैं। इसमें एक बेटी की शादी 20 जून को उड़ीसा से करके वो लोग लौटे थे। बेटी की शादी होने के बाद से हीरालाल काफी खुश था। कह रहा था कि बेटी के हाथ पीले कर दिए अब टेंशन खत्म हैं। दो बेटे हैं उन्हें पाल लेंगे। वो काफी खुश रहने वाला हास्यपूर्ण किस्म काआदमी था। वो नेहरू नगर जोन के जल शोधन संयंत्र परिसर नेहरू नगर भिलाई के पंप हाउस में चौकीदार का काम करता था