स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगस्त से अक्टूबर महीना तक 3 महीने जीरो से 5 साल तक के बच्चो के लिए वृहद टीकाकरण अभियान चलाएगा। इसे मिशन दन्द्रधनुष 5.0 नाम दिया गया है। सीएमएचओ डाँ जेपी मेश्राम नें बताया कि इसे लेकर सारी तैयारी पूरे कर लिया गया है। ताकि कोई भी बच्चा अभियान में न छूटे नियमित टीकाकरण हेतु भारत सरकार द्वारा यू विन प्रारंभ किया गया है।