भिलाई विश्व संगीत दिवस पर कला साहित्य अकादमी और रवीद्रं निकेतन हुडको कालीबाडी के संयुक्त तत्वावधान में रचनात्मक सांगीत विचार गोष्ठी का आयोजन कालीबाडी सभागार में किया गया। इस अवसर पर लघु सांगीत कार्यशाला के प्रतिभागियो ने समूह गीतो का प्रस्तुति दिए। Post Views: 282 Spread the love Post navigation सूर्य नमस्कार के व्यायाम पर पोस्टर का हुआ विमोचन 12 मंत्र और 12 आसन दर्शाए गए है। शिक्षित वह है जिसमें प्यार व क्षमा ये दो गुण धारित हों।