बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि संभावित बाढ़, कटाव से निपटने को जिला प्रशासन की पूरी टीम सतर्क रहे। सभी पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर संभावित बाढ़ एवं कटाव से जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके लिए सभी सम्बंधित पदाधिकारी सतर्कता पूर्वक प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ आपदा से निपटने को जिला प्रशासन प्रत्येक बिन्दुओं की गहन समीक्षा तथा तटबंधों का नियमित निरीक्षण कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पदाधिकारी कर्तव्य एवं दायित्व का निवर्हन भलिभांति करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ से निपटना महत्वपूर्ण कार्य है। बाढ़ एवं कटाव के संभावित खतरा से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें। जान-माल की सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता अक्षम्य अपराध है। श्री राय ने कहा कि जलस्तर बढ़ने की स्थिति में नदी किनारे रहने वाले लोगों अथवा निचले इलाकों में रहने वाले परिवार को ससमय सुरक्षित स्थलों पर चले जाने को निदेशीत करें। जन जागृति कार्यक्रम संचालित करने का निदेश भी डीएम ने पदाधिकारियों को दिया। ओवरलोडेड नावों का परिचालन नहीं होने दें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। कम्युनिकेशन प्लान अपडेट रखें। बाढ़ अथवा कटाव की स्थिति में तुरंत सूचना वरीय पदाधिकारियों को दें तथा कारगर सुरक्षात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में पदाधिकारियों को उपर्युक्त निदेेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सम्बंधित कार्यपालक अभियंता अपने अधीन अभियंताओं के साथ नियमित तटबंधों की निगरानी तथा निरीक्षण करें। निरीक्षण के क्रम में किसी जगह पर तटबंध मरम्मत की आवश्यकता हो तो तुरंत गुणवत्तापूर्ण सुरक्षात्मक कार्य सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अन्यथा जांचोपरांत सम्बंधित संवेदक एवं अभियंता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप ससमय, सजग रहकर कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन स्थलों पर फ्लड फाईटिंग वर्क कराया जायेगा वहां सीओ, आरओ गहनता से जांच करें। एसडीएम लगातार अनुश्रवण एवं समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही संभावित बाढ़ एवं कटाव से निपटने हेतु भंडार किये गये सामग्रियों का भी भौतिक सत्यापन संबंधित सीओ, आरओ करेंगे तथा प्रतिवेदन एसडीओ तथा आपदा शाखा को उपलब्ध करायेंगे।
रेनफॉल से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वर्षा मापक यंत्रों का रख-रखाव भी सुनिश्चित करें। बाढ़ आश्रय स्थल की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाय। बाढ़ आश्रय स्थल तक पहुंचने के लिए संपर्क पथ की बेहतर व्यवस्था करें।समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि मेडिकल टीम का गठन कर लिया गया है। नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर ली गयी है। गंभीर रोगों एवं गर्भवती महिलाओं की सूची अद्यतन कर ली गयी है। स्वास्थ्य संस्थानों में एएसभीएस, एआरभी, हैलोजन, ब्लीचिंग पाउडर प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने को पर्याप्त मात्रा में जिला भंडार कक्ष में सुरक्षित है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि पशु चारा एवं दवा की व्यवस्था कर ली गयी है। प्रखंडों के पशु अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में पशु चारा एवं दवा उपलब्ध करा दिया गया है।कार्यपालक अभियंता, गंडक बराज ने बताया कि अभी गंडक बराज से 73 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जलस्तर की निगरानी की जा रही है। गंडक बराज के सभी फाटकों की नियमित जांच करायी जा रही है। सभी फाटक पूर्ण क्रियाशील हैं। आपदा सम्पूर्ति पोर्टल अपडेशन कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सम्पूर्ति पोर्टल पर अपडेशन कार्य ससमय होते रहना चाहिए। प्रभावितों का आधार सीडिंग कार्य दो दिनों के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिससे उन परिवारों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि आपदा से जुड़े सभी लंबित विपत्रों का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग तथा ग्रामीण कार्य विभाग क्षेत्रान्तर्गत वेंटों की समुचित सफाई सुनिश्चित करें। जिससे जलनिकासी में बाधा नहीं पहुंचे। संभावित बाढ़ एवं कटाव के कारण अगर कोई सड़क क्षतिग्रस्त होने पर त्वरित गति से उसकी मरम्मति कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण अनील राय, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी विपिन कुमार यादव, एसडीएम बेतिया सदर विनोद कुमार, एसडीएम नरकटियागंज धनंजय कुमार, सभी सीओ, कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।