आंगनबाड़ी सेविका ने सीडीपीओ और योगापट्टी थाना को आवेदन दिया
योगापट्टी: प्रखण्ड के रमपुरवा गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या – 207 भवन में कुछ लोगों ने ताला बंदकर दो दिनों से पठन पाठन कार्य बाधित किया। घटना के बावत आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका मेसरून नेशा ने सीडीपीओ कार्यालय और योगापट्टी थाना में आवेदन देकर पठन पाठन कार्य बाधित करने वाले लोगों के विरुद्ध कारवाई करने और आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन कराने की गुहार लगाया है। आवेदन में सेविका मेसरून नेशा पति बंडू मियां ग्राम रमपुरवा गांव निवासी ने बताया है कि वे प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह नौ बजे आंगनबाड़ी संचालित करने के समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र गयी और पठन पाठन कार्य संपादित करने लगी तभी कुडिया रमपुरवा गांव निवासी सह आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका लालमुन्नी देवी पति भागेलु साह, ढोडा यादव, मेघा यादव और अर्जुन यादव ने जबरदस्ती आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 207 के भवन में घुसकर गंदी गाली दिया। मना करने सभी लोग लप्पड़ थप्पड़ से से मारपीट करने लगे। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 207 के भवन के सभी रूम में ताला लगा दिया। जिससे बच्चों को पठन-पाठन बंद हो गया। इस बावत सीडीपीओ ने सेविका के आवेदन को लेकर थाना में फोन कर जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई करने की अनुशंसा कर दी है। इस बावत थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि आवेदन के बावत पुलिस मामले की जांच कर रही है।