भिलाई नगर पालिक निगम के वार्ड न. 13 कोहका स्थान भेलवा तालाब के सौदर्यीकरण का काम शुरु हो गया है। इस पर कोहका विकास समिति के सदस्यों ने खुशी जताए है। पदाधिकारियों ने बताया कि कोहका का भेलवा तालाब बीते कई साल सें जर्जर स्थिति में है। जिसे देखते हुए विकास समिति ने जीर्णोद्वार के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई। अब क्षेत्रवासियो के बहुप्रतीक्षित मांग पूरे होने जा रहे है। मेयर नीरज पाल नें इस तालाब को प्राथमिकता देते हुए इसके सौंदर्यीकरण का काम शुरु करवा दिया है।