Thu. Dec 26th, 2024

भिलाईBSPके तरह तरह का विभागो और माइंस क्षेत्रफल में पदस्थ 130 कार्मिक लंबी सेवा के बाद 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए। इसमे 24 अधिकारी एवं 100 कर्मचारी शामिल है। जिसमें सें करीब 13 कार्मिक माइंस से है। उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को भिलाई निवास में किया गया। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता नें अफसरो के अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए विशिष्ट व उत्कृष्ट योगदान के सराहना की। रिटायर अफसरो में महाप्रबंधक के ललिता एन राजाशेखर हरिहरन रमेंश आदि मौजूद थें।

Spread the love

Leave a Reply