Thu. Dec 26th, 2024

शासकीय उमा शाला रूआबांधा में बुधवार को प्रवेस उत्स  मनाया गया। इसी  मौक़ा पर नया  बच्चों को गुलाल टिका  लगाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत के भीतर कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल  बांटी गई। और दिनेश बघेल ने गणित में  95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र दीपक साहू को 5000 रुपए की प्रोत्साहन  राशि दी।

शाला समिति अध्यक्ष पेनुक नेताम, पार्षद सारिका साहू, दशरथ साहू, प्रेमचंद साहू सहित अन्य उपस्थित थे। कक्षा पहली, छठवीं और कक्षा नवमीं में दाखिला लेने वाले नवप्रवेशी विद्यार्थियों मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया। उन्हें निशुल्क पुस्तकें भी दी गई। सरपंच उमा रिगरी ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी।इसके बाद कक्षा 9वीं की 26 छात्राओं को शासन की योजना के तहत निशुल्क साइकिल दी गई।

Spread the love

Leave a Reply