Wed. Nov 5th, 2025

तंबाकू निषेद दिवस पर पावर हाउस रेलवे स्टेशन में जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान इंडियन डेंटल एसोसिएशन अध्यक्ष डाँ विद्या वैध नें लोगों को तंबाकू के नुकसान बताए और नशा छोडने टिप्स दिए। डाँ दीक्षाली इंदुरकर ड़ाँ सविता कबदवाल नें तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में अवगत किया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की अनाज उगाओ तंबाकू नही इस विषय पर अभियान चला। इस दौरान पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ललित मोहन रेलवे पुलिस आरपीएफ से सुषमा आदि मौजूद रहे है।

Spread the love

Leave a Reply