दुकान से घर जाने के क्रम में मारपीट कर 55000 रुपए छीना
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद नरकटियागंज स्थित नंदपुर चौक से दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में एक दुकानदार से कतिपय तत्वों ने 55000 हजार रुपए छीन लेने की खबर है।घटना 2 जुलाई 2023 के शाम की बताई गई है। उपर्युक्त मामला में दुकानदार मो मुस्लिम ने शिकारपुर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में रास्ते में नंदपुर गाँव के नुरैंन आलम व राजा ने घेर लिया और ₹55000 छीन लिया। बताया गया है कि आरोपी दुकानदार से रंगदारी की मांग करते रहे हैं और जान मारने की धमकी देते रहे। आवेदक ने पुलिस को बताया है कि राहगीरों ने उनकी जान बचाई। नंदपुर चौक पर उनकी गेट ग्रील की दुकान है। प्रशिक्षु थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि मामला की छानबीन की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया जाएगा।