बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का बेतिया में प्रदर्शन
बेतिया : विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बेतिया ने मंगलवार को होगा प्रदर्शन किया। उपर्युक्त जानकारी संतोष प्रसाद ,बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा पश्चिमी चंपारण ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान दिया। उपर्युक्त प्रदर्शन के दौरान उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी, बिहार राज्य राज्य कर्मचारी महासंघ बिहार पटना के राज्य कर्मियों की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार पुरानी पेंशन बहाल करने, ठेका संविदा समाप्त करने, संविदा पर बहाल कर्मी को नियमित करने, वेतन पुनरीक्षण समिति का गठन करने, 18 माह से बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान करने जैसे मांगों को पूर्ति के लिए मंगलवार को जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी के समक्ष राष्ट्रीय परिवाद मार्च आयोजित करते हुए मांग पत्र मुख्यमंत्री को समर्पित किया गया। जिसके आलोक में श्री प्रसाद ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राहुल, सुनीता कुमारी, एवं बहुत कर्मचारी मौजूद रहे।