जयनारायण प्रसाद की रपट
सिवान और बेतिया निबंधित बाइक के साथ कुशीनगर युपी के दो युवक गिरफ्तार
बेतिया : सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा के पचरौता बीओपी क्षेत्र में चोरी की बाइक से नेपाल की यात्रा करने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दोनो व्यक्ति से भारी मात्रा में इंडियन करेंसी भी बरामद किया गया है। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत भंगहा थाना की पुलिस के थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पचरौता एसएसबी ने 98,400 भारतीय रुपये के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उनसे बरामद बाइक की जांच में दोनों बाइक की कोई कागजात नहीं बताया गया। पुलिस ने सत्यापन में दोनों बाइक चोरी का बताया। जब्त दोनों बाइक में एक सिवान निबंधित नंबर और दूसरा बेतिया निबंधित नंबर का है। पुलिस के अनुसार दोनों चोरी की बाइक को पकड़े गये दोनों व्यक्ति नेपाल में खपाने के लिए ले जाने के क्रम में जांच के दौरान पचरोता बीओपी एसएसबी के हत्थे चढ़ गये। एसएसबी की गिरफ्त में आए दोनों युवक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत सजिया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान गांव निवासी तूफानी यादव और हरेंद्र सिंह है। तूफानी यादव के पास से भारतीय करेंसी 48,400 रुपये और हरेंद्र सिंह के पास 50,000 रुपये बरामद हुई है। नियम के अनुसार 25,000 रुपये से अधिक बिना अनुमति के भारत से नेपाल में नहीं ले जाना है। इसलिए पचरौता एसएसएबी ने करेंसी जप्त कर लिया है।थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के विरुद्ध पचरौता एसएसएबी के मुख्य जीडी संतरी संजू कुमार तिवारी के शिकायत पर कांड दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है।