Sun. Sep 8th, 2024

जय नारायण प्रसाद

बगहा/ बेतिया: शास्त्री नगर के लोगों को पैनिक की जरूरत नहीं है।नदी के कटाव से हर हाल में शास्त्री नगर को बचाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है। प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त मात्रा में कटावरोधी कार्य के लिए मटेरियल उपलब्ध करा कर रखा गया है। जहां कहीं भी कटाव की स्थिति उत्पन्न होती हैं, वहां अविलंब कार्य कराया जाएगा। फिलहाल शास्त्री नगर के पास नदी सिल्ट की कटाव कर रही है।बावजूद इसके अभियंता की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उक्त बातें जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कही। वह सोमवार की दोपहर नगर के शास्त्री नगर के पास गंडक नदी के द्वारा किए जा रहे कटाव के निरीक्षण करने को लेकर पहुंचे थे। ।इस दौरान उन्होंने नदी के द्वारा किए जा रहे कटाव के संबंध में जानकारी ली। स्थानीय लोगों से मिलकर कटाव के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली गई। साथ ही जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से नदी के द्वारा किए जा रहे कटाव की जानकारी ली एवं अभियंताओं को दबाव वाले जगहों पर लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।जिला पदाधिकारी ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अभियंता शास्त्री नगर व उसके आसपास के क्षेत्रों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि शास्त्रीनगर से पारस नगर के पास विभाग की ओर से कार्य कराया गया है । शास्त्रीनगर के पास नदी का दबाव है। जिसको देखते हुए अभियंता वहां कैंप कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि कटाव से बचाव के लिए जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड में है। सभी दबाव वाले जगह पर पर्याप्त मात्रा में सामग्री का भंडारण किया गया है। ताकि विषम परिस्थितियों में अविलंब कार्य कराया जा सके ।उन्होंने शास्त्रीनगर के लोगों से अपील की कि वे कटाव को लेकर पैनिक नहीं हो। किसी भी परिस्थिति में उनके आशियाने को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा इस अवसर पर जदयू एमएलसी भीष्म सहनी, जिला प्रशासन के डीडीसी अनिल कुमार ,वरीय उप समाहर्ता विपिन यादव,एसडीएम डा.अनुपमा कुमार सिंह जल संसाधन विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी विष्णु देव पासवान, बगहा एक सीओ अभिषेक आनंद सहित नगर सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता ,उप सभापति प्रतिनिधि रविशंकर गुप्ता, राकेश सिंह, सुरेंद्र बैठा सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
गंडक नदी के कटाव से शहर को सुरक्षित रखा जाए इसको लेकर स्थाई रूप से कार्य होगा। जिला पदाधिकारी दिनेश राय ने बताया कि शास्त्रीनगर के पास गंडक नदी पर पक्का बांध का निर्माण करा कर कटाव की समस्या का स्थाई निराकरण होगा। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को शास्त्रीनगर के पास पक्का बांध निर्माण को लेकर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि नदी के खतरे का स्थाई रूप से समाधान किया जा सके। गौरतलब हो कि इससे पूर्व जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने भी बाल्मीकिनगर दौरा के दौरान नगर के पारस नगर ,आनंद नगर के पास कटावरोधी कार्य का निरीक्षण किया था। साथ ही साथ शास्त्रीनगर के पास नदी के दबाव की का निरीक्षण किया था एवं अभियंताओं को वहां पक्का बांध बनाने का निर्देश दिया था।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply