Sun. Dec 22nd, 2024

 तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से युवक ज़ख्मी रेफर

जय नारायण प्रसाद

बेतिया /बगहा : वाल्मीकि नगर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मजदूरी का कार्य कर पैदल लौट रहे बाल्मीकि नगर रोड के नीतीश नगर गांव निवासी छोटे लाल सहनी का पुत्र रवि करण सहनी (18) को गुरुवार की शाम 6 बजे एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक की ठोकर से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी के बहनोई व लवकुश घाट निवासी अजय साहनी ने बताया कि घायल युवक रवि करण सहनी मेरे पत्नी का भाई हैं।वह कन्वेंशन सेंटर में मजदूरी का काम करके मेरे घर पैदल आ रहा था।इसी दौरान गंडक बराज से निकले मुख्य तिरहुत नहर के पथ पर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के समीप तीन आर डी पुल चौक से गंडक बराज के तरफ विपरीत दिशा की ओर से आ रही एक बाइक चालक व गोल चौक निवासी धीरज सिंह के द्वारा ठोकर मारने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा टंकी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया गया। जहां उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डांक्टर ने जख्मी युवक को बेतिया रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा घायल युवक को बेतिया ले जाया गया। सिर में गहरी चोट होने की वजह से चिंताजनक स्थिति में युवक को डांक्टर ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के डांक्टर ने जांच के दौरान घायल युवक के परिजनों को बताया कि युवक के माथे पर गंभीर चोट आने से उसके अन्दर खुन जम गया है। समाचार लिखे जाने तक रवि करण सहनी को होश नहीं आया था। वह कोमा में था। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाने के थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की ओर से अभी तक थाने में कोई आवेदन नहीं मिला है।आवेदन मिलने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply