देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, न्यायालय को सुपुर्द
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रमपुरवा से 5 लीटर देसी शराब के साथ बैरिया पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए बैरिया थाना अध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बलुआ रमपुरवा में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। सूचना पाकर पुलिस अविलंब कार्रवाई करते हुए पंचायत के बलुआ रमपुरवा गांव में पहुंची जहां अवैध शराब के साथ ललन मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान बोतल में 5 लीटर देसी शराब बरामद की गई।