Thu. Dec 26th, 2024

बेतिया से जयनारायण प्रसाद की रपट

जल संसाधन विभाग के आयुक्त व सरकार को वीडियो कॉल कर डीएम ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया, इंजीनियरों को कैंप करने का निर्देश

 

पश्चिम चम्पारण जिला के ठकराहां प्रखंड स्थित हरखटोला शिवपुर मुसहरी में डीएम व चीफ इंजीनियर ने कटावरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। बिना वर्षा अचानक पानी आने से कटावरोधी कार्य डैमेज होने की स्थिति में होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। डीएम ने हखटोला समेत आसपास के क्षेत्रों को जल संसाधन विभाग के कमिश्नर व सरकार को अवगत कराया। संबंधित इंजीनियरों को कैंप करने का निर्देश दिया। जिससे तत्काल वस्तु स्थिति से निपटा सके। सैंडबैग व मरमति कार्य में हो रहे विलंब पर नाराजगी व्यक्त किया। मैटेरियल् स्ट्किंग में डिवीजन के इंजीनियरों की लापरवाही उजागर हुई है। इससे नाराज दिखे चीफ इंजीनियर ने 15 जूलाई 23 तक मटेरियल स्ट्किंग कर लेने का निर्देश दिया है। लांच कर रहे बैडवार व स्टर्ड को तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि हमेशा निगरानी व निरीक्षण होनी चाहिए, जिससे समय रहते समस्याओं के प्रति आवश्यक कदम उठाई जा सके। वर्तमान परिस्थिति में समयभाव की बात बता मरम्मत कार्य में तेजी तेजी लाने का निर्देश दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply