पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य को तत्परतापूर्वक कराने का निर्देश
टूर ऑपरेटर्स के साथ डीएम की समीक्षा बैठक सम्पन्न
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने पर्यटन विभाग की जिला में संचालित व क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न पर्यटकीय, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटकों के लिए सुविधा विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। तत्परतापूर्वक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, जिससे सरकार और प्रशासन की साख बनी रहे। किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पर्यटकीय सुविधाओं का विकास एवं सौंदर्यीकरण होने के उपरांत पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा तथा ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आएंगे। ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा। समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई कि अमवा मन में पर्यटकीय विकास अंतर्गत चहारदीवारी, कैफैटेरिया, जनसुविधा, गेट, गजीबो पार्क सहित अन्य कार्य कराया जा रहा है। पटजिरवा माईस्थान का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। दुर्गास्थान बेतिया, खड्डा माई स्थान पर कार्य कराया जा रहा है, जिसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा।जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन स्थलों पर कार्य अपूर्ण हैं, वहां कार्य शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जिला के टूर ऑपरेटर्स के साथ डीएम की बैठक शनिवार को हुई। सभी टूर ऑपरेटर्स ने अपने कार्यों के बारे में डीएम को बताया। ऑपरेटर्स ने पर्यटकीय दृष्टिकोण से और अच्छे कार्य करने का सुझाव भी दिया। कुछेक समस्याओं के समाधान की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। डीएम ने ने टूर ऑपरेटर्स से कहा कि जिला में आने वाले पर्यटकों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराएं। टूर ऑपरेटर्स समन्वय स्थापित कर कार्य करें। पर्यटकों को अच्छी सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी टूर ऑपरेटर्स को प्रशिक्षित भी कराना है, जिसकी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा पर्यटकों का आगमन हो सके, इसके लिए टूर ऑपरेटर्स का अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। आपकी समस्याओं का नियमानुकूल समाधान कराने का सभी संभव प्रयास किया जायेगा।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, वरीय उप समाहर्ता राजकुमार सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।