Mon. Dec 23rd, 2024

 

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत बैरिया थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरया निवासी अब्दुल करीम की हीरो स्प्लेंडर बाइक बैरिया प्रखंड मुख्यालय के गेट से शनिवार को चोरी हुई। बैरिया थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत उन्हें नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की जाएगी और बाइक चोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह वाले दो बाइक समेत दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर बैरिया थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा। बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। शिक्षक अब्दुल करीम ने बताया कि शनिवार को बाइक लेकर प्रखंड मुख्यालय गया, प्रखण्ड मुख्यालय के गेट पर बाइक खड़ी कर निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय के अंदर गया, कुछ देर बाद लौटा तो बाइक वहां नहीं मिली।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply