छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर अपने पहले ही पति को लाठी से -पीटकर मौत के घाट उतारा दिया । दोष महिला का कहना है, कि वो अपने पति से परेशान थी कि वे रोज दारू पीकर मार पीट के पार्शन करते थे ।तभी उससे छुटकारा या मुक्ति पाने के लिए उसकी मौत के घाट उतार दी। फिलहाल उशी अवसर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नेवई थाना इलाका के अंतरगत इंदिरा चौक रहनेवाला कविता साहू ने दुर्ग एसपी को बताया, उसका विवाह करीब चार साल पहले हुआ था अभिषेक नायक 25 वर्ष से हुआ था। दोनों ने एक दूसरे से प्रेम विवाह किया था। अभिषेक आदत से एक शराबी और अपराध के स्तर प्रवृत्ति का आदमी था। और इसी दौरान कविता और अभिषेक का एक बेटा भी हुआ।