नगर निगम भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसरें ने नए आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान वार्ड 10 शांतिपारा वार्ड 2 हथखोज बस्ती में नव निर्माण आंगनबाड़ी भवनों का विधि विधान सें पूजा करने के बाद वार्डवासियों को सौपा गया।
निगम इलाके में आवश्यकता के अनुसार जिस वार्ड में आंगनबाड़ी भवन निर्माण नही है। उन सभी स्थानो पर महापौर कोसरे के प्रयासो से शासन के स्वीकृति उपरांत नये आंगनबाड़ी भवनो का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।