सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का आमजनों ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया
सुप्रीम कोर्ट से सभी क्षेत्रों में आधार कार्ड की अनिवार्यता पूर्णतः समाप्त करने की मांग
खगड़िया। “देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन” के संस्थापक अध्यक्ष सह “मिशन सुरक्षा परिषद” के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी किरण देव यादव ने सुप्रीम कोर्ट के शिक्षा विभाग, सीबीएससी नीट यूजीसी, बैंक विभाग, निजी कंपनी एवं खाता व मोबाइल को आधार से लिंक करने में आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने के निर्णय का हार्दिक स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट के उपर्युक्त निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री यादव ने कहा कि आधार कार्ड की अनिवार्यता सुप्रीम कोर्ट ने जनहित में खत्म कर दिया है।
श्री यादव ने कहा कि आधार कार्ड से निजता का उल्लंघन होता है, जब वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड था ही तो फिर आधार कार्ड की क्या आवश्यकता ? मोदी सरकार ने आधार कार्ड को लागू करवाने के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई, कोर्ट भी आधार कार्ड की अनिवार्यता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया तथा आमजनों के स्वेच्छा पर छोड़ दिया, किंतु मनमाने तरीके एवं सख्ती से मोदी सरकार ने धीरे-धीरे विभिन्न सभी विभागों में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया जो तानाशाही के समान मानी गई। अब पुनः आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण विभागों में अनिवार्यता समाप्त किया है, वह स्वागत योग्य है, चुंकि आधार कार्ड बनाने में लोगों को चप्पल घिस जाता है एवं समय बर्बादी होती है। आधार कार्ड बनाने में ₹100 से लेकर ₹500 खर्च करना पड़ता है, बच्चे को आधार कार्ड के बिना एडमिशन नहीं होता, बैंक से आधार कार्ड लिंक होने से राशि गायब हो जाती रही। आधार कार्ड बनाने में कर्मी द्वारा जानबूझकर त्रुटियां छोड़ दी जाती तथा संशोधन के नाम पर पुनः राशि वसूली जाती रही। उपर्युक्त प्रक्रिया में लगभग 6 महीना लग जाता है, फिर भी त्वरित उपलब्धता नहीं होता है। कहा जाता कि मुंबई मुख्यालय से बन कर आएगा, पोस्ट ऑफिस से आधार कार्ड आने का लंबी इंतजार किया जाता है। कई लोगों को तो कई बार प्रयास करने के बावजूद भी नहीं आया है, नहीं बन पाता है। ग्रामीण देहाती सुदूर क्षेत्र के निरक्षर लोगों का आर्थिक दोहन होता है। डीलर के यहां पॉश मशीन में कई लोगों का आंख व अंगूठा काम नहीं करता है, जिससे राशन से वंचित हो जाते है, बैंक से राशि नहीं निकल पाती है। जिससे आधार कार्ड के कारण कार्य बाधित होता है। समाजिक कार्यकर्ता किरण देव यादव ने सुप्रीम कोर्ट से आधार कार्ड की अनिवार्यता पूर्णतः समाप्त करने की मांग किया है।