बहुत जल्द ही गूगल पर हमारे शहर के नई तस्वीर नजर आएगा तस्वीरें वास्तविक होगा और शहर के सडकों व सार्वजनिक स्थानों का 360 डिग्री व्यू दिखेगा। नए फीचर की मदद से यूजर्स घर बैठे ट्विनसिटी के किसी भी जगह के लैंड़मार्क का पता लगा सकेंगे या फिर वर्चुअली किसी भी जगह या रेस्तरां का अनुभव भी कर सकेंगे।
गूगल मैप्स में दुर्ग भिलाई का भी स्टीªट व्यू फीचर तैयार करने इन दिनों में गूगल के साथ साझेदारी के तहत हाईटेक कैमरे से लैंस टेक महिंद्रा के एसयूीव गाड़ियां पूरे शहर में घूम रहे है। प्रोजेक्ट से जुडें विशेषज्ञो के माने तो आने वाले 2 से 3 महिना में यह काम पुरा हो जाएगा। अभी तक गूगल मैप्स पर सेटेलाइट से ली गई तस्वीरें होता है लेकिन अब उन पर वास्तविक तस्वीरंे होगें जिससे ऐसा आभास होगा कि हम स्वयं उस स्ट्रीट में धूम रहे है। और अलग बगल के सभी चीजे को भी असानी से अपने नजरों में भी देख सकते है।