सुपेला गदा चौक से देशी शराब दुकान अन्यत्र हटाया जाएगा युवा शक्ति संगठन के निरंतर प्रयास के बाद नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने लोगो को यह भरोसा दिलाया है। इनके लिए नगर निगम के बजट में 3 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है। बजट मंजूर होते ही दुकान को हटा दिया जाएगा। हालांकि संगठन देशी और अंग्रेजी दोनों शराब दुकान को यहां से हटाने के मांग कर रहा है।
समिति के संरक्षक शारदा गुप्ता अध्यक्ष मदन सेन और पारस जंघेल के नेतृत्व में इसके लिए कलेक्टर पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त को लगातार ज्ञापन दिया गया साथ। ही मशाल जूलूस धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास का घेराव तक किए। 4000 लोगों ने हस्ताक्षर के साथ ज्ञापन भी सौपा था।