एक गरीब आदमी हर रोज गैस वाले गुब्बारे के साथ भगवान को यह पत्र लिख कर भेजता था और मात्र एक ही बात भगवान को लिखता था। कि हे भगवान मैं बहुत गरीब हूँ कृपया मुझे 1 लाख रुपए भेजो ताकि मैं अपने आवश्यकताओं को पूरा कर सकूँ। और विधि के लीला को देखते हूँए वह पत्र हर रोज लिखता था और एक दिन पुलिस थानें में गिरता। पुलिस का सारा स्टाफ उसे पढ़कर एक जगह रख देता है।
जब यह सिलसिला 20 से 25 दिन तक चलता रहा तो पुलिस वालो ने आपस में सलाह करके अपनी अपनी तनखा में सें अपने योग्यता अनुसार पैसे निकाल लिए और वह 50 हजार रुपय इकटठे हो गए। यह सोच कर इस आदमी की आस्था भगवान में बने रहे सभी पुलिस वाले इकट्ठ कर के 50 हजार उसके घर जा के दे दिया। और कहा कि भगवान ने आपके बात सुन लिया है। आपको भगवान ने 50 हजार भेजा है। फिर वह आदमी ने कहा कि हे भगवान मैं तो आपको 1लाख रुपए भेजने के लिए कहा था। पर आप पैसे भेजे होगें पर पुलिस वाले ने 50 हजार अपने पास रखे होगें कहकर भगवान से कहा। फिर पुलिस वाले नें उसके तरफ देखा और कहा कि धन्यवाद देने की जगह हमारे ऊपर सक कर रहा है।