बेतिया : बलिराम भवन में मनाया गया। इस अवसर पर शहीद नौजवानों को श्रद्धांजलि दी गई। एआईवाईएफ का गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर नौजवानों को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव ने कहा कि नौजवानों के हक अधिकार की लड़ाई में ए आई वाई एफ की अग्रणी भूमिका रही है, ए आई वाई एफ के संघर्ष का ही देन है कि सरकार बेरोजगार नौजवानों को बेकारी भता देने की घोषणा की नौजवान संघ लगातार काम के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाये जाने के लिए संघर्ष करता रहा है, देश में मनरेगा के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना लागू कर शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नौजवानों के काम की गारंटी के लिए देश भर में संघर्ष चला रहा है। पश्चिम चम्पारण नौजवान संघ के नेता तारिक अनवर ने विस्तार से ए आईवाईएफ के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए नौजवानों के हक की लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया, इस अवसर पर पर संजय सिंह, अंजारूल, पप्पू, कैलाश धवन, अफजल, उपेन्द्र, नीरज, संतोष यादव उपस्थित रहे।