Sun. Dec 22nd, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना के संघटक मोर मकान-मोर आस के हिताधिकारीयो की सूची जारी कर दिया गया  है। क्षमता  पात्रता  के आधार पर यह सूचना नगर  निगम  में जारी की गई है। साथ ही और  10 मई तक शासकीय  दावा आपत्ति बुलाए गया  है। सूची निगम की वेबसाइट पर भी देखी जा सकते  है। इसके अलावा निगम कार्यालय और डाटा सेंटर में भी चस्पा की गई है।

आवेदकों में जिन्होंने फॉर्चून हाइट्स में आवेदन किया है, वहां आवासों का आवंटन पहले ही हो चुका है। वे दूसरी जगह पर आवेदन कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन्हें आवासों का आवंटन हो चुका है, वे आवंटन पत्रक दस्तावेज डाटा सेंटर या निगम के मुख्य कार्यालय से ले सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply