Sun. Dec 22nd, 2024

 

सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए खगडिया के तीन सरपंच सम्मानित, बधाइयों का तांता

खगड़िया। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरणदेव यादव को चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना, पंचायती राज पीठ एवं यूनिवर्सल कंसलटिंग सर्विस ने पंचायती राज दिवस सम्मान सेमिनार कार्यक्रम में सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, पुष्पमाला, अंगवस्त्र से सम्मानित किया। जिला के महासचिव पश्चिम ठाठा के सरपंच मनोज कुमार, अलौली सरपंच रंजू कुमारी को भी सामाजिक न्याय व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कार्य करने पर सम्मानित किया। उधर, समाजसेवी किरणदेव यादव, मनोज कुमार, रंजू कुमारी को कई लोगों कमल किशोर यादव, दानवीर यादव, चंपा राय, इशरत खातून, लाली किन्नर, मधुबाला, उमेश, तितली भारती, अरुण वर्मा ने वधाई शुभकामना दिया। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने पर मनोबल बढ़ता है। बधाइयां का तांता लगा हुआ है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply