Sun. Dec 22nd, 2024

भिलाई नगर में चरोदा के तोडूदस्ते ने शहर के मुख्य मार्ग के दोनो तरफ सर्विस लेने में कार्रवाई की। सड़क पर सामान फैलाकर रखे लोगों पर कार्रवाई की गई 6 लोगो को नोटिस जारी किया गया और अन्य लोगो को समझाइश दी गई। निगम के आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान जब्ती की कार्रवाई भी की गई।

इस दौरान सर्विस लेने के दोनों तरफ ठेला और खोमचा लगाने वालों के साथ साथ दुकान लगाने वालों को सड़क पर सामान फैलाकर नही रखने को कहा गया। यह कार्रवाई आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देश पर उप अभियंता विक्टर वर्मा के नेतृत्व में की गई। महापौर निर्मल कोसरे ने भी दुकानदारो सें आग्रह किया है। कि वे सर्विस रोड़ पर किसी भी प्रकार के बोर्ड फ्लैक्स डिसप्ले आइटम ठेला अथवा खंबा न लगाएं। इससे यहों से गुजरनें वाले राहगीरों और अन्य लोगों को दिक्कते होती है।

Spread the love

Leave a Reply