Sun. Dec 22nd, 2024

अमेठी में कांग्रेस की नगर निकाय चुनाव तैयारी बैठक सम्पन्न


अमेठी:  उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेसजनों की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने अमेठी, गौरीगंज, मुसाफ़िरखाना के निकाय निर्वाचन में प्रत्याशी को जिताने की रणनीति अंतर्गत बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जातियों के आधार पर वार्डवार सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। नगर निकाय चुनाव की तैयारी बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसजनों के बीच यह चर्चा भी अति महत्वपूर्ण रही कि प्रदेश स्तर के किन किन नेताओं को निकाय चुनाव प्रचार प्रसार के लिए बुलाया जाए।
अमेठी के नगर निकाय चुनाव संचालन समिति में बड़े जिम्मेदार व प्रभावी नेताओं को दी गयी।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने कहा कि जमीनी तौर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में वर्तमान सरकार और पूर्व में नगर पालिका के किये गए बीभ्रष्टाचार, घोटाले और जनविरोधी कार्य की जानकारी जनजन तक पहुँचाया जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रत्याशियों में गौरीगंज से अरुण मिश्र, मुसाफ़िरखाना से रमित कौशल व अमेठी से प्रत्याशी सहरतुल निशा की उपस्थिति रही। संगठन के पदाधिकारियों ने वार्ड स्तर की जिम्मेवारी का बंटवारा कर प्रत्येक घर तक प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।
अमेठी नगरपंचायत के 12 वार्ड में, मुसाफ़िरखाना के 10 वार्ड तथा गौरीगंज नगर पालिका परिषद के सभी 25 वार्ड के प्रभारी बनाकर दायित्व की जिम्मेदारी सौपी । जिलाध्यक्ष सिंघल ने कहा कि वर्तमान निकाय चुनाव में आमजनमानस भाजपा के विरोध में है। जिनसे भाजपा सत्ता का दुरुपयोग और विभिन्न स्तर पर सभी प्रकार से षड़यंत्र रचने का काम करेगी ।
हम सब को लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव लड़ना है।
बैठक में प्रभारी फरहान वारसी, अनील सिंह, ओपी द्विवेदी, रामदत्त यादव, अनुपम पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव, नरसिंह बहादुर सिंह, ममता पांडेय, राम मनोहर पासी, ताहिर, रजवाडी पासी, सबीना, सर्वेश, मतीन, सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply