Mon. Dec 23rd, 2024

नए बने रिसाली नगर निगम का पहला बजट 110 करोड़ रुपए का था। माना जा रहा है। कि इस बार बजट में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। महापौर शशि सिन्हा नें परिषद के सदस्यो से बजट के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने सदस्यों से कहा कि सलाहकार समिति में आए बेहतर सुझावों को भी वे इस साल के अनुमनित बजट में अवश्य शामिल करें। विभागवारा समीक्षा के बाद आए सुझाओ  को प्राथमिकता के आधार नर बजट में शामिल करने का निर्देश दिए। और महापौर परिषद ने तीन की जगह केवल दो वाहन खरीदनें के प्रस्ताव पर मुहर लगाया।

Spread the love

Leave a Reply