Tue. Jul 1st, 2025

नगर निगम खुर्सीपार में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी बनाएगा। इसके लिए जमीन बीएसपी उपलब्ध कराने के साथ ही एनओसी भी देगा। साथ ही बीएसपी भी एक और एसटीपी स्थापित करेगा। इसका प्रस्ताव वह शासन को भेजेगा। जिला प्रशासन की मध्यस्थता में गुरूवार को नगर निगम प्रशासन व बीएसपी प्रबंधन के सीनियर अफसर मौजूद थे। बैठक में टाउनशिप में विकास कार्यों को लेकर पेश आ रही परेशानियों और उनके निराकरण पर चर्चा हुई। बैठक के लिए निगम प्रशासन की ओर से कुल 27 मुद्दे तैयार किए गए थे।

जिस पर एक-एक कर चर्चा की गई। बीएसपी प्रबंधन ने भी विकास कार्यों में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। नियमितीकरण को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी। बैठक देर शाम शुरू होकर रात 8 बजे समाप्त हुई। बैठक में कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

Spread the love

Leave a Reply