भिलाईः- जिले के युवा परिश्रमी; मेहनती को रोजगार प्रदान करने रुरल इंडस्ट्रियल सार्वजनिक उद्यान। के तहत दुर्ग भिलाई में उधोग स्थापित करने की तैयारी शुरु कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 12 इंडस्ट्रियल पार्क सार्वजनिक उद्यान तैयार किए गए है। इसका बाँटना शुरु कर दिया गया है।
अब शहरी क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल पार्क तैयार किए जा रहे है। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने रीपा को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनो क्षेत्रों में युवा स्टार्टअप आरंभ करना चहाते है। उनके पास उघम को लेकर नई सोच है। साहस, है। बस उन्हें अवसंरचना और सलाह देना की जरुरत है। और साथ ही दो बीपीओ भी आरंभ होंगे जिसके माध्यम सें उघमी बडे मार्केट का लाभ उठा सके।