शहर के सभी प्रमुख बाजारों की दुकानों में हर अतिरिक्त निर्माण का भी नियमितीेरण किया जाएगा। इसे लेकर भिलाई निगम के अधिकारियों ने बैंठक बुलाकर जानकारी दी बैंठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने व्यापारियों को विस्तार सें नियमितीेरण को लेकर शासन के निर्देश सें अवगत कराया। छत्तीसगढ़ चेम्बर आँफ काँमर्स के बैनरतले व्यापरियों को बैठक में बुलाया गया था। व्यापारियों नें इस दौरान प्रश्न भी किए। बैठक में महामंत्री अजय भसीन गारगी मिश्र सहित अन्य प्रमुख रुप से मौजूद थें।