Sun. Dec 22nd, 2024

भिलाई  अत्यंत क़ीमती रत्न  की माला गुंथवाये कर रोजगार देने नाम पर लगभग 5000 हजार से अधिक महिलाओं से करीब 2  करोड़ रुपये की धोखा देकर माल लूटने का काम करने वाले 2 चालबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों ने पार्टनरशिप में महिलाओं से ठगी की थी। पुलिस ने शनिवार को एक आरोपित को बनारस.और उसी रात में दूसरे आरोपित को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है।

आरोपितों ने दुर्ग के प्रेम कमल कांप्लेक्स में होम ग्रोन कार्पोरेशन नाम की कंपनी का आफिस खोलकर महिलाओं को अपना शिकार बनाया था। आरोपितों ने महिलाओं को साढ़े तीन किलो मोती और माला गूंथने का सामान दिया था और कहा था कि साढ़े तीन किलो मोतियों की माला गूंथने पर उन्हें साढ़े तीन हजार रुपये पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे। इसके बदला में आरोपितों ने धरोहर राशि के रूप में प्रति महिला से ढाई हजार रुपये लिए थे। बता दें कि बीते 19 जनवरी को दुर्ग और आसपास के गांव की महिलाएं दुर्ग स्थित प्रेम कमल कांप्लेक्स में खोलो गए होम ग्रोन कार्पोरेशन कंपनी के दफ्तर में धावा बोल दिया था। लोग वहां के आफिस की कुर्सियां और टेबल तक उठा ले गए थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें जानकारी हुई कि अनुष्ठा रेसीडेंसी जुनवानी निवासी आरोपित कुमार सानू ने अक्टूबर माह में वहां पर आफिस खोला था। उसने महिलाओं को अपने झांसे में लिया और घर बैठे रुपये कमाने का लालच दिया।

Spread the love

Leave a Reply