पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस योगापट्टी थाना (प्रखंड) क्षेत्र के दोनवार पंचायत के ओझवलिया गांव निवासी राकेश झा की पुत्री भावना कुमारी ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 484 अंक प्राप्त कर बिहार
में उच्चत्तम तीसरा स्थान प्राप्त किया है। भावना की लगन स्वरुप परीक्षा परिणाम ने न केवल परिवार, विद्यालय, जिला बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही योगापट्टी थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद, दोनवार पंचायत की मुखिया सविता देवी मुखिया पति मुन्ना प्रसाद व अन्य गणमान्य राकेश झा के घर पहुंचकर उपहार व शुभकामनाएं दे रहे हैं। राकेश झा ने बताया की उनकी बेटी ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।