भिलाई श्री शंकराचार्य मेडिकल काँलेज ग्राम जुनवानी में 22 से 28 तक भागवत कथा आयोजन रखा गया था और 29 मार्च का दोपहर लगभग 1ः30 बजे से प्रसाद बाटा गया है। ब्रम्हा भोज और भंडारा का आयोजन किया गया है। और कथा मूल पाठ परायण 22 मार्च को सबेरे लगभग 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक नेहरुनगर हुआ है।