सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शिवनाथ नदी में सोमवार को एक अपरिचित युवक की डूबने से मौत हो गई। महमरा बांध के पास स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी तो और वह मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालने के बाद पंचनामा कर मरच्यूरी में रखवा दिया। बहुत देर रात तक इशका पहचान नहीं हो पाई।
डूबने से मौत की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं होते रही हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर अब तक गंभीरता नहीं बरती गई है। इसके चलते लगातार हादसे सामने आ रहे हैं। पूर्व में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की भी तैनाती की गई थी, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया। एनीकट के आसपास बड़ी संख्या में युवक-युवती पहुंच रहे हैं।