नेहरू नगर बायपास चौरस्ता के ठीक सामने स्थित भेलवा तालाब फिर अपने पुराने स्वरूप में नजर आएगा। लगभग एक करोड़ रुपए खर्च कर इसे पुन: बिल्कुल सही जा रहा है। तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका उद्घाटन करेंगे। रखरखाव के अभाव में भेलवा तालाब पहचान खो रहा रहा था। पूरा तालाब जलकुंभी, गादे और गंदगी से भरा पड़ा था। इससे लगे उद्यान भी पूरी तरह बर्बाद गया था। अब यहां नाव से आनंद के लिए सैर योगा मंच, एक्युप्रेशर पाथ-वे, आकर्षक साज-सज्जा के साथ मिलेट्स कैफे जैसे फूड जोन भी खुलेंगे। आज की जरूरत के हिसाब से मनोरंजन व अन्य साधनों का भी विस्तार किया जा रहा है। जलकुंभी व गादगी की सफाई की जा रही है। पूरा पानी हमेशा स्वच्छ रहे इसकी भी इंतज़ाम की जाएगी। लोगों के मनोरंजन के लिए यहां बोटिंग और किड्स पैडल बोट का संचालन किया जाएगा।
मन को भाने वाले आकर्षण और मौज-मस्ती के साथ-साथ यहां खाने-पीने की भी सुविधा समान होगी। मिलेट्स कैफे का संचालन यहां किया जाएगा। इस कैफे में रागी से बने पास्ता, चीला, इडली, मंचूरियन, पकोड़े, समोसे, दोसा, कोदो से बनी बिरयानी के साथ ही सैंडविच, बर्गर का स्वाद लोग ल सकेंगे। इसके अलावा चीले , फरा, चकोले , ठेठरी, खुरमी अनरसा जैसे सभी प्रकार के छत्तीसगढ़ी पकाकर तैयार किए भी यहां मिलेंगे।