Sat. Jan 17th, 2026

लगभग सात करोड़ रुपए की लागत से सुपेला हाँस्पिटल को अपडे़ट किया जाएगा कई जरुरी संसाधनों को अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन ने स्वीकृति प्रदान की हैं इसके अलावा कई अन्य जरुरी कार्य स्वीकृत किए गए हैं क्रेड़ा सदस्य विजय साहू ने इस पर आभार व्यक्त किया हैं सीएम की घोषणा के बाद भिलाई के लिए साठ करोड़ दुर्ग के लिए पचीस करोड़ भिलाई चरोदा के लिए बीस करोड और रिसाली के लिए 15 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं साहू ने बताया कि वैशाली नगर में हाँस्पिटल की सुविधा नहीं हैं इसे देखते हुए भूपेश बघेल सरकार नें उनकी मांग पर सुपेला हाँस्पिटल को विकास करने के लिए राशि जारी किया है। नगर निगमों और नगर पालिकाओं में अर्बन काँटेज एण्ड़ सर्विस इंड़स्ट्रीज पार्क विकास किए जाएंगा।

Spread the love

Leave a Reply