राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों नें सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त भिलाई बनाने के लिए जन जागरुकता रैली निकाली। रैली पावर हाउस सब्जी मंडी फल मंडी एसर्कुलर मार्केट नंदनी रोड के किनारे फल बेचने वाले सब्जी बेचने वाले ठेले वाले मनिहारी का सामान बेचने वाले सभी लोग को समझाते हुए प्लास्टिक के दुष्परिणाम को बताया है। कि सामान खरीद रहे उपभोक्ताओ को भी समझा रहा था कि प्लास्टिक हमारे लिए बहुत खतरनाक है इधर उधर प्लास्टिक इसको हम उपयोग करके सड़क पर फेंक देते है। दुबारा उसका काम नही होता और इससे चारो ओर गंदगी फैलती है।