भिलाई। 2 दिन पूर्व राजनांदगाव इलाके में 200 पेटी चोरी छीपे दारु बेच रहा था पुलिस नें बरामद किया था जिसके तस्करी के आरोप में पुलिस नें रविशंकर उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर राजनांदगाव पुलिस के हवाले किया है। खबरो के अनुसार चोरी छीपे दारु बेच रहा था रविशंकर के लोकेशन को एसीसीयु दुर्ग के टीम ने किया उसके बाद उसे पुलिस नें पकड़ लिया गया।
आरोपी रविशंकर उर्फ बाबा राजनांदगाव क्षेत्र सें शराब बरामद होने के बाद आरोपी फरार था। दुर्ग पुलिस रविशंकर के बारे में जानकारी जूटा रही है। धमधा के शराब दुकान में इसका हाथ है। इसके अलावा रविशंकर के मोबाइल डिटेल खोजा जा रहा है। कि घटना के समय आरोपी रविशंकर किन किन लोगो से बात किया होगा।