Mon. Sep 16th, 2024

नक्सलियों द्वारा भाजपा के 4 नेताओं की हत्या करने के विरोध में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 400 से अधिक जगहों में चक्काजाम किया था। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में 4-5 जगहों में भाजपा के अलग-अलग नेताओं ने चक्काजाम किया था। इसके विरोध में एक आईटीआई छात्र ने पुरानी भिलाई थाना और एक ड्राइवर ने दुर्ग कोतवाली थाने में दो दर्जन से अधिक भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

उसने आरोप लगाया कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे वह अपनी बाइक से अपने दोस्त अनुराग को अस्पताल ले जा रहा था। अनुराग के पेट में तेज दर्द था। वह जैसे ही सिरसा गेट के पास पहुंचा वहां बीजेपी नेता प्रेमलाल साहू, सुषमा जेठानी, फिरोज फारुकी, दिलीप पटेल और तुलसी ध्रुव अपने साथियों के साथ बीच रोड में बैठे थे। वह लोग वाहनों को आने जाने नहीं दे रहे थे। इससे वहां काफी लंबा जाम लगा हुआ था।उन लोगों का कहना था कि अपनी मांगों को लेकर वह लोग चक्काजाम किए हैं, 4 बजे तक किसी को नहीं जाने देंगे। इस तरह राहुल अपने दोस्त के साथ वहीं फंसा रहा। राहुल का कहना है कि चक्काजाम के चलते उसके दोस्त को काफी तकलीफ हुई। उसे समय पर इलाज नहीं मिला। इसलिए चक्काजाम करने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुरानी भिलाई पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ धारा 147 और 341 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

Spread the love

Leave a Reply