अमेरिका मे लागू कोविड़ पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और नेशनल इमरजेंसी को खत्म होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय नें इस बारे में तैयारी शुरु कर दी है। सरकार ने एलान किया है। कि 11 मई से देश मे ये दोनो इमरजेंसी खत्म कर दी जाएंगी कोरोना महामारी का सामना करने के लिए जनवरी 2020 में तत्कालीन ड़ोनाल्ड ट्रम्प सरकार नें ये इमरजेंसी लागू की थी
दरअसल हाउस आँफ रिपब्लिकन लेजिस्लेशन नें मांग की थी कि कोविड़ इमरजेंसी तुरंत खत्म को लेकिन सरकार नें इमरजेंसी खत्म करने की तारीख 11 मई तय की है। अमेरिका के हेल्थ एंड हाुमन सर्विसेज ड़िपार्टमेंट ने वादा किया है। कि वह राज्यों को इमरजेंसी खत्म होने से 60 दिन पहले नोटिस देगा।