- छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 के पुरैना में मंगलवार की सुबह सीआईएसएफ के चेक पोस्ट पर तैनात जवान ने वहां से गुजर रहे रेलवे कर्मचारी के साथ बदसलूकी कर दी। आरोप है कि जांच के नाम पर जवान ने रेलवे कर्मचारी के साथ मारपीट भी की।
इस घटना की जानकारी लगने के बाद पीपी यार्ड के रेलवे कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। आरोपों से घिरे जवान को बचाने वहां पर सीआइएसएफ के अधिकारी भी पहुंच गए। करीब आधे घंटे से यहां पर दोनों पक्षों में चर्चा जारी है। रेलवे कर्मचारियों का आरोप है कि सीआईएसएफ के जवान आए दिन बदसलूकी करते हैं।भिलाई 3 के पुरैना चेक पोस्ट से भिलाई इस्पात संयंत्र, एनएसपीसीएल पावर प्लांट एवं रेलवे के पीपीयार्ड जाने का मार्ग है। यहां पर सीआईएसफ द्वारा सुरक्षा के नाम पर चेक पोस्ट बनाया गया है। इस चेक पोस्ट पर हर जाने वाले जाने वाले की जांच एवं उसका परिचय पत्र देखा जाता है।