Thu. Dec 26th, 2024

वार्ड क्रमाक 15 हाऊसिंग बोर्ड काँलोनी के नव निर्मित बैडमिंटन कोर्ट स्थित गार्डन में स्थानीय महिला स्वसहायता समूह द्वारा आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्यमंत्री की सुपुत्री स्मिता बघेल द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्मिता बघेल नें महिलाओ सें आत्मीयता पूर्वक भेंट कर उनके साथ बातचीत की व उनकी समस्याओं को सुना उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। स्मिता बघेल नें स्वसहायता समूह की महिलाओ के क्रार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपको अपनें उत्पाद को विक्रय करनें के लिए कोई कठिनाई नही होगी इसके लिए सी मार्ट है।

जो आपके परिश्रम सें बने उत्पादो को उचित मूल्य पर खरीदता है। कार्यक्रम के शुभारंभ राजगीत अरपा पैरी के धार सें किया गया। विभिन्न खेलो के विजयी प्रतिभागियों कों मुख्य अतिथि स्मिता बघेल ने प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया है। प्रतियोगिता में शिवप्रिय गु्रप नें पुरस्कार जीता। कुर्सी दौड़ मटका फोड रस्सी दौड़ को पहला स्थान प्राप्त किया पुरस्कार स्वरुप स्मिता बघेल द्वारा उन्होंने 2000 रुपय प्रदान किया गया है। व्यक्तिगत पुरस्कार के रुप में प्रत्यक विजेता को 500 सौ रुपए प्रदान किया।

Spread the love

Leave a Reply