Sun. Dec 22nd, 2024

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला मे एसपी और चोर के बीच पूछताछ का काफी चर्चा में है। एसपी ने जब चोर से पूछा तो चोरी की रुपया का क्या किया तो उसने कहा गरीबों को बांट दिया कहा । गाय, कुत्ता और ठंड में सड़क किनारे बैठे गरीबों को कंबल और खाने में खर्च कर दिया। चोर के इस तरह के जवाब से पूरे पुलिस अधिकारी हंस पड़े। चोर ने यहां तक कहा कि उसे चोरी करने में तो बहुत मजा आया, लेकिन बाहर आकर बहुत पछतावा हुआ। नवंबर माह में सुपेला, स्मृति नगर और वैशाली नगर थाना क्षेत्र चार अलग-अलग जगहों में चोरी की हुईं थी। पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने सीसीटीवी फुटेज से पहचाना तो उनकी पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला को खुलासा किया है ।

पुलिस पूछताछ में दूसरा आरोपी महेश यादव ने बताया कि वो शराब गांजा का नशा करता है और नशे के बाद चोरी करता था वारदात को अंजाम देता है। वहीं दूसरे आरोपी ने बताया कि उसने चोरी की रकम से जुआ खेल डाला। वह भिलाई के ललित कबाड़ी के यहां रहता है। वहां चोरी का माल खुलेआम खरीदा जाता है। उसने बताया कि वह शराब को हाथ तक नहीं लगाता, लेकिन 50 रुपए का गांजा और 7 रुपए की बीड़ी रोज पी जाता है। आरोपी ने बताया कि एनएच में फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान सड़क किनारे लगाए गए टीन शीट को वह लोग चोरी करते और उसके बाद मे रदी कबाड़ी मे यहां बेच देते थे।

Spread the love

Leave a Reply