Sun. Dec 22nd, 2024

गुजरात के अहमदाबाद में आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे तीन घंटे का रोड शो। पीएम मोदी का यह रोड शो करीब लगभग 20 से 26 किलोमीटर लंबे होगे । अहमदाबाद के 5 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा पीएम मोदी का काफिला। गुजरात में पहला फेज के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है, लेकिन 2 फेज का प्रचार तेज है।

गुजरात चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीति पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. राज्य में पहले चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है. जिसके चलते अब सभी दिग्गज नेता दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार में गुट गए हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 1 दिसंबर को अहमदाबाद में एक बड़ा रोड शो करने जा रहा हैं. करीब दोपहर 1 :30 पर ये रोड शो शुरू होगा और इसके जरिए पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद की 16 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे. 

Spread the love

Leave a Reply